Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन से अधिक बिटोड़े और भुस के बोंगे जलकर राख

By:Robin Sharma

हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के फत्तापुर गांव में रविवार की दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन से अधिक बिटोड़े और भुस के बोंगो में अचानक आग लग गई। सूचना पर आनन फानन में पहुंची अग्निशमन टीम ने एमएफई से पंपिंग करके आग को बुझाना शुरू किया, गाड़ी में पानी समाप्त होने पर पास में स्थित ट्यूबवेल से पोरटुबल पंप से पंपिंग करके आग को कड़ी मशक्कत कर पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button