Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

इस बार मेला स्थल पर बनेंगे दो वीआईपी मार्ग

By:Robin Sharma

हापुड़। धार्मिक मेलों के दौरान होने वाली भगदड़ की घटनाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन इस बार पूरी सतर्कता के साथ फूंक फूंककर कदम उठा रहा है। जिसको लेकर मिनी कुंभ पौराणिक खादर मेले में अलग से आपात कालीन रास्ते भी बनाए जाएंगे। कोई भी अनहोनी की स्थिति उत्पन्न होने की दशा में पुलिस और प्रशासन समेत दमकल दस्ते समेत राहत टीम आसानी के साथ मेला स्थल पर पहुंच सकेंगी। धार्मिक मेलों के दौरान भगदड़ और आग लगने जैसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जिससे विगत वर्षों के दौरान महिला और बच्चों समेत कई की जान तक चली गई थी। इसी के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन गढ़ खादर के पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान गढ़ गंगा मेला की तैयारियों और मेले के रास्ते को लेकर पूरी तरह सतर्क होने के साथ ही व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनाने में जुटा हुआ है। भगदड़ समेत कोई भी विषम परिस्थति उत्पन्न होने से निपटने के लिए डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में पुलिस और तहसील प्रशासन समेत जिला पंचायत विभाग ने साझा रणनीति बनाते मजदूर तैयार है। जिसके तहत खादर मेले को जाने वाले दोनों रूटों से जुड़े जंगल में वीआईपी आपात कालीन रास्ते बनाए जाएंगे, जिनसे कोई भी विषम परिस्थति उत्पन्न होने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही दमकल दस्ते और राहत एवं बचाव टीम जाम के झाम से बचकर आसानी से मेला स्थल पर पहुंच सकें।

Related Articles

Back to top button