Blogआस्थाउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरप्रशासनहापुड़

एडीजी ने गंगानगरी का दौरा कर शिवभक्तों की सुरक्षा से जुड़े बंदोबस्त परखे

By:Robin Sharma हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एडीजी ने ब्रजघाट गंगानगरी का दौरा कर शिवभक्तों की सुरक्षा से जुड़े बंदोबस्त परखते हुए डूबने की घटनाओं की रोकथाम के साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखने का कड़ा निर्देश दिया। फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर सोमवार को ब्रजघाट गंगानगरी में पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा का जलस्तर और किनारे समेत शिवभक्तों के आवागमन से जुड़े रास्तों का भी बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी का मुख्य फोकस कांवड़ लेने आ रहे शिवभक्तों की सुरक्षा पर केंद्रित रहा, जिसको लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए। एडीजी ने शिवभक्तों की सुरक्षा में कोई भी चूक न होने के साथ ही डूबने से होने वाली अनहोनी घटनाओं की रोकथाम को सभी बंदोबस्त पूरी तरह चाक चौबंद रखने की हिदायत दी। नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन का पूरी सख्ती के साथ पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसी अभिषेक वर्मा, एएसपी आरके अग्रवाल, सीओ आशुतोष शिवम, इंस्पेक्टर विनोद पांडेय, ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही।

शिवभक्तों को तत्काल मुहैया होंगी चिकित्सा सेवा
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगी, जो ब्रजघाट गंगानगरी के साथ ही आवागमन से जुड़े मार्गों पर किसी भी शिवभक्त की तबियत खराब होने की दशा में उसे तत्काल जरूरी चिकित्सा सेवा मुहैया कराएगी।

Related Articles

Back to top button