Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़
नल के हत्थे से किया जानलेवा हमला, घायल
भाग के नशे में युवक ने घटना को अंजाम, कोतवाली क्षेत्र के गांव खिलवाई की घटना

By:Deepak kumar
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव खिलवाई में भाग के नशे में धूत एक युवक ने गांव में पानी की टंकी पर काम कर रहे मजदूर के सिर में नल के हत्थे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर आगरा के मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा है। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह को गांव निवासी एक युवक भाग के नशे में धूत होकर वहां आया और मजूदरों को गाली गलौज करने लगा। मजदूरों ने विरोध किया तो आरोपी ने नल के हत्था लेकर सागर नामक एक मजदूर के सिर में मार दिया। हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।