इफ़्तारी के लिए छोटे हाथी में सवार होकर जा रहे 23 लोग सड़क दुर्घटना का शिकार, नौ की हालत गंभीर
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछलौता नहर पुल के पास शुक्रवार को छोटा हाथी और वेगनआर कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार 23 लोग घायल हो गए जिनमें से नौ की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें दिल्ली व मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि वेगनआर कार चालक मौके से हुआ फरार। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी, हापुड़ एसडीएम शुभम श्रीवास्तव अन्य अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायलों ने बताया कि वह इफ्तारी के लिए गुलावठी से सिंभावली के गांव वैठ जा रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।
सुपरिटेंडेंट डॉ. महेश ने बताया कि 23 लोग घायल हुए हैं जिनमें से आठ पुरुष और छह महिलाएं तथा नौ बच्चे हैं। नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें दिल्ली और मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के गांव अकबरपुर जोझा से 23 लोगों से भरा छोटा हाथी इफ्तारी के लिए शुक्रवार को सिंभावली के गांव वैठ जा रहा था लेकिन जैसे ही छोटा हाथी बाबूगढ़ के बछलौता नहर पुल के पास पहुंचा तो वेगनआर कार से भिड़ंत होने के कारण छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सभी लोग घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है। सड़क हादसे के दौरान अदनान, जुबेला, शहजादा, अफजल, आफरीन, हसन आदि।