आग लगने पर क्या करें, मॉक ड्रिल में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने सीखे गुर
हापुड़। स्कूल में मॉक ड्रिल करते हुए अग्नि शमन टीम ने आग बुझाने का प्रशिक्षण देते हुए आग में फंसने वालों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए खुद को भी सेफ रखने के गुर सिखाए। नगर के शाहपुर रोड स्थित देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जहाँ 38 वीं वाहिनी एनसीसी हापुड़ के कैंप में लगभग 600 बालक-बालिका एनसीसी कैडेट्स को अग्निशमन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अग्नि शमन द्वितीय अधिकारी बिजेंद्र कुमार, एफएफएम उत्तम कुमार और फायरमैन यतेंद्र शर्मा ने अग्नि शमन से जुड़े उपकरणों का निरीक्षण करते हुए उनके संचालन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मॉक ड्रिल करते हुए आग बुझाने का उपकरण देते हुए आग में फंसने वालों को सुरक्षित ढंग में बाहर निकालते हुए इस दौरान खुद को भी पूरी तरह सेफ रखने के गुर भी सिखाए गए। इस दौरान स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे।