ईद की खुशियां मातम में बदली, डेढ़ वर्ष के मासूम की करंट से मौत
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरी में एक परिवार में ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में खेल रहे डेढ़ वर्ष के मासूम रुहान की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस को फिलहाल मामले की जानकारी नहीं है। गांव दादरी निवासी नौशाद अली मजदूरी करता है। परिवार की ईद उल अजहा की खुशियां मनाने में मशगूल था। रिश्तेदार और गांव के लोग घर आ जाकर बधाई दे रहे थे। शाम के समय नौशाद का डेढ़ वर्षीय पुत्र रुहान घर में खेल रहा था। रुहान खेलता हुआ एक कमरे में पहुंच गया जहां बिजली के मोटर से चलने वाली सिलाई मशीन रखी थी। नौशाद की बहन इस मशीन पर सिलाई का काम करती है। मासूम मोटर की तार से लगे प्लग से खेलने लगा और करंट की चपेट में आ गया। जब तक परिजनों की नजर उस पर पड़ती वह अचेत हो चुका था। आनन फानन में परिवार के लोग उसे हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों के अनुसार रुहान दो बहनों का इकलौता भाई था। बड़ी बहन अलीशा दस वर्ष और अलीना सात वर्ष भी भाई की मौत पर गुमशुम थीं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।