Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंबुलंदशहर

दो शातिर तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

By:Nikhil Kumar

बुलंदशहर। जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक बलैनो गाड़ी भी बरामद की है। मुख्य आरोपी रिजवान अंसारी, निवासी खुर्जा नगर, कुछ माह पहले दिल्ली में अवैध हथियार तस्करी के आरोप में जेल गया था। 26 दिसंबर 2024 को जमानत पर रिहा होने के बाद उसने अपने मोहल्ले में जस्न मनाया। जस्न के दौरान अवैध हथियारों से हवाई फायरिंग की गई, ढोल बजाए गए, और पटाखे फोड़े गए। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। घटना को लेकर थाना खुर्जा नगर में मामला दर्ज किया गया था। सूचना के आधार पर खुर्जा नगर और खुर्जा देहात पुलिस ने 27-28 दिसंबर की रात मुण्डाखेड़ा नहर पर घेराबंदी कर रिजवान अंसारी और उसके बेटे अदनान को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच अवैध तमंचे (315 बोर), दस जिंदा कारतूस, दो अवैध तमंचे (12 बोर), छह जिंदा कारतूस, दो अवैध पिस्टल (32 बोर), छह जिंदा कारतूस और एक बलैनो गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि ये बाहर से अवैध हथियार लाकर बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। रिजवान ने अपने नेटवर्क के जरिए इलाके में हथियारों की मांग को पूरा करने का काम किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना खुर्जा नगर में धारा 3/25(6) शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button