Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरदुर्घटनाहापुड़

हापुड़: बुलेट और बोलेरो की भिड़ंत में दो सगे भाईयों की मौत

By:Yunus Khan हापुड़। हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्रान्तर्गत राजीव नगर निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को विकास (24) और विशाल (22) दोनों सगे भाई बुलेट बाइक पर सवार होकर दर्शन के लिए उत्तराखंड में अल्मोड़ा क्षेत्र के जागेश्वर धाम मंदिर जा रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-9 गांव सिमरौली कट के पास पहुंचने पर सामने से गलत दिशा में आ रहे कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, दोनों भाई सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।

राहगीरों ने आरोपी पिकअप चालक को दबोचा
इसी बीच वहां से गुजरे कुछ राहगीरों ने पिकअप चालक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल और कार चालक उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा के रामनगर के नरेश को थाने भिजवा दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने पीड़ित व उसके घरवालों को दुर्घटना की सूचना दी। जिसके बाद दोनों के पिता अस्पताल पहुंचे और पुत्रों के शवों से लिपटकर विलाप करने लगे। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button