Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंबुलंदशहर

बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में दो गौकशी के आरोपी गिरफ्तार

By:Nikhil Kumar

बुलंदशहर। जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बीती रात स्वाट टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम भाईपुरा के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों का पीछा किया, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे। संदिग्धों ने पुलिस के रोकने पर भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक फिसलने के कारण वे गिर गए। खुद को घिरा देख, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आबिद पुत्र जब्बार, निवासी यासीनगढ़ी, वार्ड नं 5, डासना, जनपद गाजियाबाद व रहीस पुत्र इंतजार, निवासी ग्राम राजपुर, सिंभावली, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। इनके पास से 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा और 3 खोखा कारतूस, बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक ओपो मोबाइल और पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश शातिर गौकशी अपराधी हैं और उनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इन आरोपियों ने 4 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में आम के बाग में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में मामला दर्ज किया गया था। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस ने इस अभियान को और सख्त बनाने का आश्वासन दिया है, जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।

Related Articles

Back to top button