बेटी पैदा होने पर दिया तीन तलाक, विरोध करने पर की मारपीट

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर नगर के एक मोहल्ले में रहने हाली महिला को उसके पति ने बेटी के जन्म होने पर तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसको पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद मेरठ के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन का निकाह नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह में हैसियत अनुसार दान दहेज दिया गया। दिए गए दान दहेज से उसके ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए और आए दिन उसकी बहन का उत्पीड़न करने लगे। आरोप हे कि 22 दिन पूर्व उसकी बहन ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का जन्म होने के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों का उत्पीड़न और बढ़ गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति ने बेटी होने पर उसको तीन तलाक दे दिया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने अपने परिजन समेत मिलकर उसकी बहन के साथ पिटाई कर घर से निकाल दिया।
क्या बोले अधिकारी
मुझे मामले की जानकारी नहीं है, यदि कोतवाली में शिकायत आई होगी तो मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।- आशुतोष शिवम, सीओ गढ़