Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

इरशाद हत्याकांड में मनीष फौजी सहित तीन गिरफ्तार

इरशाद हत्याकांड में मनीष फौजी सहित तीन गिरफ्तार

By:Robin Sharma

हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में लेनदेन को लेकर घर से बुलाकर युवक की हत्या करने के मामले को पुलिस रोडरेज ही दर्शाती रहीं। इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी सही जानकारी देने से कतराते रहे।मृतक के परिजन ने रोडरेज की घटना को सिरे से नकारते हुए छह आरोपितों के खिलाफ घर से बुलाकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार कर पाई है। पुलिस की इस कार्यशैली से पीड़ित परिजनो में राेष व्याप्त है।

मृतक के भाई ने ये दर्ज कराई है रिपोर्ट
मृतक इरशाद के भाई निसार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि भाई इरशाद राजमिस्त्री का काम करता था। कुछ दिन पहले गांव के ही मनीष के मकान का निर्माण कार्य किया था। निर्माण कराए गए काम के करीब तीन लाख रुपये मनीष ने नहीं दिए थे। इरशाद लगातार तकाजा कर रहा था। इससे गुस्साए मनीष ने दशहरा वाले दिन पैसे देने के बहाने इरशाद को घर से बुला लिया। बीच रास्ते पर साथी दीपक, दिनेश, योगेश, गगन और छोटू के साथ मिलकर इरशाद को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने के लिए आए परिजन के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। जिससे मारपीट में घायल हाेने पर इरशाद की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button