कब्र में दफ्न शव का पोस्टमार्टम न कराने पर महिला ने दी परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी
■- संदिग्ध दशा में हुई पति की मौत को बता रही हत्या ■- डीएम और एसपी को दुखड़ा सुनाकर लगा चुकी है गुहार ■- दबंगों पर सजिशन पोस्टमार्टम से रोकने का लगाया आरोप ■- पुलिस ने एसपी को भेजी अपनी आख्या
हापुड़। संदिग्ध दशा मेंं हुई पति की मौत को हत्या बता रही पत्नी ने शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने पर अपनी मौत की जिम्मेदार पुलिस को ठहराने की बात कहते हुए गांव के दबंग लोगों पर साजिश के तहत पोस्टमार्टम करवाने से रोकने का आरोप भी लगाया। गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी शहनाज ने एक बार फिर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को अपना दुखड़ा सुनाया। जिसका कहना है कि उसके पति सत्तार ठेली लगाने के साथ ही परचून का सामान बेचकर परिवार की गुजर बसर करते थे। जिनकी 28 अगस्त की रात को संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी, जिसे सडक़ दुर्घटना बताते हुए गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने साजिश के तहत शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया था। महिला का कहना है कि सडक़ दुर्घटना में मौत होने की बजाए उसके पति की साजिश के तहत घर से बुलाकर शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी गई थी। क्योंकि उन्हें गांव के साथ ही पड़ोसी गांव अठसैनी के तीन युवक घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। महिला का आरोप है कि पति की हत्या कर उसे सडक़ दुर्घटना बताकर शव का पोस्टमार्टम कराने से रोकने वाले लोग चुप न बैठने पर अब तरह तरह की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए पति के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने के संबंध में डीएम और एसपी से भी गुहार लगाए जाने की बात कही। इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि इस संबंध में पुलिस द्वारा अपनी आख्या संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।