Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंबुलंदशहर

पुलिस अधिकारी बनकर धमकी देने वाला शातिर गिरफ्तार

By:Nikhil Kumar

बुलंदशहर। थाना जहांगीराबाद पुलिस ने पुलिस अधिकारी बनकर धमकी देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शफीक अहमद पुत्र बशीर अहमद, मौहल्ला अंसारियान, कस्बा जहांगीरपुर, थाना जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर का निवासी है। इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और तीन फर्जी आई कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता शादान पुत्र शकील अहमद ने थाना जहांगीराबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता शकील अहमद, जो दिल्ली में एक बिल्डर के यहाँ सुपरवाइजर थे, पर कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी के पैसे लौटाने का दबाव बनाया। जब बिल्डर पैसे लेकर फरार हो गया, तो दानिश अहमद और रहीस अहमद, जो प्रॉपर्टी में इनवेस्टर्स थे, शकील अहमद पर लगातार दबाव डालने लगे। 16 सितंबर 2024 को षडयंत्र के तहत वादी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर धमकी दी गई।इस शिकायत पर थाना जहांगीराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी शफीक अहमद को 24 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तीन फर्जी आई कार्ड, दस फर्जी विजिटिंग कार्ड, तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अभियुक्त शफीक अहमद के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस गिरफ्तारी के बाद मुकदमा दर्ज कर धाराओं में वृद्धि करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button