हापुड़ में लावारिस शवों के मिलने का सिलसिला जारी 3 दिन में 2 शव मिलने से मचा हड़कंप पुलिस मामले की जांच में जुटी

हापुड़ में लावारिस शवों के मिलने का सिलसिला जारी 3 दिन में 2 शव मिलने से मचा हड़कंप पुलिस मामले की जांच में जुटी
(रिपोर्ट गुलफाम सैफी संवाददाता)
हापुड़ जिले में लावारिस शवो के मिलने का सिलसिला जारी। 3 दिन में दो शव मिलने से मचा हड़कंप। हत्यारे अन्य स्थान पर हत्याकांड को अंजाम देने के उपरांत हापुड़ में शवो को डालकर आसानी से हो जाते हैं फरार।
आपको बता दें कि
बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह खेतों में एक शव मिलने से सनसनी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नए हाईवे और पुराने हाईवे को जोड़ने वाले अल्लीपुर मार्ग पर भट्टे के पास सोमवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों पर जा रहे थे। उनकी नजर खेतों में पड़े शव पर पड़ी। जिसकी सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर और हाथ पर चोट के निशान है। जिसको लेकर हत्या कर सबको डाले जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।