कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव

कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव
सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गंगा विहार कॉलोनी में एक महिला का कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाली गंगा विहार कॉलोनी में कमरे के अंदर 32 वर्षीय महिला अंजलि पत्नी रोहित का फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में लटका शव मिलने से कॉलोनी में मचा हड़कप। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, नायाब तहसीलदार की उपस्थिति में पंखे से लटके महिला के शव को नीचे उतारा। और फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के उपरांत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिह का कहना है कि महिला के परिजनों की तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।