एचपीडीए की निर्माणों एवं अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाई

हापुड़। एचपीडीए के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों एवं अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को हापुड़ विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव एवं सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही एक मकान और तीन गोदामों में सीलिंग की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही।प्राधिकरण की टीम ने आवास विकास से किठौर धनौरा मार्ग से स्वर्ग आश्रम रोड के चौराहे पर उपेंद्र त्यागी 10000 वर्ग मीटर, सत्यप्रकाश त्यागी की 7000 वर्ग मीटर, ग्राम धनौरा बाईपास फ्लाई ओवर के आगे भूषण व सोहनवी की दस हजार वर्ग मीटर तथा हर्ष ट्रेडर्स के सामने असौड़ा दोमयी रोड पर इंदू शर्मा, व विशाल गोयल, मनोज शर्मा की 8 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने फ्रीगंज रोड स्थित देवी मंदिर के पीछे हरीश वर्मा का 125 वर्ग मीटर का मकान, आरटीओ आफिसर के सामने फरियाद का 200 वर्ग मीटर का गोदाम, साकेत प्रथम गढ़ रोड पर संजीव कुमार का 750 वर्ग मीटर का गोदाम, ग्राम असौड़ा मेरठ रोड पर शानू खान का 120 वर्ग मीटर का गोदाम को सील कर दिया है। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।