राज्य महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला ने जिला संयुक्त अस्पताल एवं आंगनवाड़ी केंद्रो का किया निरीक्षण

राज्य महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला ने जिला संयुक्त अस्पताल एवं आंगनवाड़ी केंद्रो का किया निरीक्षण
हापुड़ राज्य महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा जनपद हापुड़ में जिला संयुक्त अस्पताल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पिलखुवा, हापुड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में साफ–सफाई तथा मरीजो को बेहतर इलाज दिए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए।इसके साथ ही अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में मीनाक्षी भराला द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता हेतु संबंधित को निर्देश दिए। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान डॉ0 सुनील त्यागी मुख्य चिकित्साधिकारी, इला प्रकाश (डिप्टी कलेक्टर) जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, ललिता शर्मा सी0डी0पी0ओ0, सुपरवाईजर आंगनवाड़ी, सतेन्द्र कुमार डिस्ट्रीक्ट क्वार्डिनेटर, प्रतीक कनिष्ठ सहायक, जिला संयुक्त अस्पताल के स्टॉफ तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी, रविन्द्र कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, हुमा,राकेश,निखिल, आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।