एसपी ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हापुड़ नगर क्षेत्र में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। आपको बता दें लोकसभा चुनाव के नज़दीक आते ही प्रशासन और भी अलर्ट हो गया जिसके चलते पुलिस बल के साथ लगातर पैदल गस्त की जा रही हैं साथ ही ईद का त्यौहार भी नज़दीक आ रहा है। रमजान का महीना चल रहा जिससे बाज़ार में लोग खरीददारी करने आ रहे जिसको देखते हुए भीड़ भाड़ वाले स्थान पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर वरुण मिश्रा द्वारा थाना नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु नगर क्षेत्र के महत्तवपूर्ण व संवेदनशील स्थानों, मार्गों, बाजारों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों आदि में पैदल मार्च किया गया। साथ ही संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की कड़ाई से निगरानी कराई जा रही है। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों व दुकानदारों से किसी प्रकार की परेशानी होने अथवा व्यापार करने आदि में किसी प्रकार की समस्या होने के संबंध में जानकारी ली गई तथा संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आमजन से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें, असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा स्थानीय पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही आमजन से आपसी सद्भाव-शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी।