बुलंदशहर: बुलंद सिटी सेंटर पर अनियमित्ताओं को लेकर SIT ने शिकंजा कसा
बुलंदशहर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा SIT टीम के अध्यक्ष आईएएस जीएस नवीन कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। जिला बुलंदशहर में बसपा सपा सरकार में बने जिला पंचायत मॉल का निर्माण, आवंटन, राजस्व श्रोतों आदि अनुमतियों की जांच करने लखनऊ से एसआईटी की टीम पहुंची। जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा गठित एसआईटी टीम के अध्यक्ष आईएएस जीएस नवीन कुमार स्थलीय निरीक्षण कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। बता दे की भाजपा के सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुलंदशहर के बुलंद सिटी सेंटर में नियमों को ताख पर रखकर निर्माण आवंटन राजस्व श्रोत राजस्व धन के गलत प्रयोग का आरोप लगाते हुए शिकायत कर जांच की मांग की थी।
लगभग 20 बिंदुओं पर एसआईटी कर रही जांच
बुलंदशहर के जिला पंचायत द्वारा काला आम चौराहे के पास बुलंद सिटी सेंटर मॉल का करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया गया था भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी बताया वर्ष 2007 से 2017 के बीच सपा और बसपा सरकार के कार्यकाल में आशा यादव और हरेंद्र अग्रवाल क्रमांश से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं। भाजपा के सदर विधायक नियमों को ताख पर रखकर जिला पंचायत द्वारा बुलंद सिटी सेंटर के निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया था। जिला पंचायत मॉल के निर्माण को गलत तरीकों से बैंक से लगभग 10 करोड़ का लोन लेकर लगभग 9 करोड़ का ब्याज देने, बुलंद सिटी सेंटर में राजस्व को चुना लगवाने, आवंटन प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप, तीन मंजिल बनाने की जगह उससे अधिक मंजिल बुलंद सिटी सेंटर मॉल का निर्माण कराना, नक्शा निर्माण में अनियमित्ताए होने आदि का आरोपयुक्त शिकायत पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया था।
अब मामले की जांच एसआईटी द्वारा शुरू कर दी गयी है। शासन द्वारा गठित एस आई टीम के साथ आईएएस जीएस नवीन कुमार ने बुलंद सिटि सेंटर मॉल का स्थलीय निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। मॉल के कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एसआईटी सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजेगी जिसके बाद अग्रिम कार्यवाई होगी।