Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

स्कूली बच्चों को चटाई और मूढ़े की कारीगरी का स्थलीय निरीक्षण कराया

■- आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने को किया गया जागरूक ■- रोजगार से जुड़े बिना समस्याओं का नहीं होगा समाधान

By:Robin Sharma

हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर। हस्तशिल्प से जुड़ी चटाई और मूढ़े की कारीगरी का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए स्कूली बच्चों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने को जागरूक किया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को गढ़ चौपला स्थित सेनरा पब्लिक स्कूल के बच्चों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के प्रति जागरूक किया गया। पौराणिक गंगानगरी की हस्तशिल्प कारीगरी से जुड़े चटाई और मूढ़े के कुटीर उद्योग का स्थलीय अवलोकन कराया गया। इस दौरान बच्चों को हस्तशिल्प से जुड़ीं बारीकियों से अवगत कराया गया। पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में दो बार नामित एवं इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद में आमंत्रित की गईं आत्मनिर्भरता की सशक्त मूर्ति संतोष देवी से भी बच्चों की मुलाकात कराते हुए अनुभव साझा कराने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने को जागरूक भी कराया गया। संस्था के प्रबंध निदेशक एवं आत्मनिर्भर भारत के प्रांत संयोजक उमेश सेनरा, प्रिंसिपस सीमा सेनरा, वाइस प्रिंसिपस बिजेंद्र त्यागी, अंकुर त्यागी, छोटू त्यागी ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button