मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई ग्राम विकास कार्यों की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई ग्राम विकास कार्यों की समीक्षा
शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को मिले लाभ: सीडीओ
जनपद के प्रत्येक किसान की कराई जाए फॉर्म रजिस्ट्री: हिमांशु गौतम
हापुड़:- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम विकास, पंचायती राज विभाग, पशुपालन, सोशल सेक्टर एवं कौशल विकास विभाग में संचालित योजनाओं के सफल कियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास, पशुपालन विभाग, सोशल सेक्टर, एक परिवार एक पहचान, जीरो पार्टी एवं कौशल विकास से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी संबंधी अधिकारियों से प्राप्त की।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसमें पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य प्राप्त हो। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जांच करने के निर्देश दिए उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक किसान का फार्म रजिस्ट्री अवश्य होना चाहिए यदि फॉर्म रजिस्ट्री करने में किसी को कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो वह उपनिदेशक कृषि / कृषि कार्यालय में पहुंचकर अपना फॉर्म रजिस्ट्री करा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए की फार्म रजिस्ट्री के संबंध में जो भी समस्या प्राप्त होती है उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें इसके उपरांत उन्होंने एक परिवार एक पहचान के तहत जनपद के सभी लोगों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें साथ ही जनपद के समस्त कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी डाटा फैमिली आईडी पर अपलोड कराया जाए। बैठक में पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं को लेकर जो भी समस्याएं आ रही हैं उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।