Blogआस्थाउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंबुलंदशहर

कांवड़ यात्रा में चिकित्सा सेवा हेतु राष्ट्र चेतना मिशन की टीम रवाना

By:Nikhil Kumar

बुलंदशहर। श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिवभक्तों की सेवा के लिए राष्ट्र चेतना मिशन की चिकित्सा सेवा टीम शुक्रवार को बुलंदशहर से हरिद्वार के लिए रवाना हुई। संस्था के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक ने राजे बाबू रोड स्थित कार्यालय से भगवा ध्वज दिखाकर सेवा वाहनों को रवाना किया। इस सेवा दल में पांच वाहन और करीब दो दर्जन कार्यकर्ता शामिल हैं, जो हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करेंगे। संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि मिशन की चार टीमें अलग-अलग मार्गों पर तैनात रहकर शिवभक्तों के छालों, घावों, शरीर दर्द, बुखार, पेट की खराबी, आंखों की जलन आदि समस्याओं का नि:शुल्क उपचार करेंगी। उन्होंने बताया कि बीते 13 वर्षों से राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा यह सेवा निरंतर की जा रही है। यह सेवा हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, हापुड़ सहित बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होती है और महाशिवरात्रि तक जारी रहती है।

इस वर्ष की चिकित्सा सेवा टीम में आचार्य कृष्ण मिश्रा, विकास सिंह, आशू पंडित, ललित चौहान, संकेत चौहान, शुभ शर्मा, पवन शर्मा, अरुण राजपूत, शुभित अग्रवाल, दीपक राजपूत, तुषार गुप्ता, राम अवतार लोधी, प्रयाग अग्निहोत्री और कार्तिक सागर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button