BlogHelthउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरप्रशासनहापुड़

मौसम में तेजी से आया बदलाव लोगों को बीमारी की चपेट में ले रहा

By:Yunus Khan हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर। करीब दो माह तक सर्दी का सितम झेलने के बाद धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिलनी शुरू है, पर थोड़ी-सी भी लापरवाही लोगों को बीमारी की चपेट में ला रही है। इस समय गले में टांसिल, खराश आदि के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह से मौसम में तेजी से बदलाव आया है। इससे निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। गढ़ सीएचसी प्रभारी डाक्टर दिनेश कुमार भारती ने बताया कि मौसम बदलाव के समय लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है। इस समय गले में टांसिल, खराश के मरीजों की संख्या में तेजी आई है जो एक तरह का इन्फेक्शन है।

बदलते मौसम में बीमारी से बचने के सुझाव
■- इस मौसम में कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम से दूरी बनाएं ■- दिन में मौसम गर्म रहने पर कपड़ों को एक साथ न उतारें ■- सुबह-शाम के मौसम में कपड़ों का रखे विशेष ध्यान ■- थकान-सर्दी होने पर चिकित्सक को जरूर दिखाएं■- बुखार से संक्रमित लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

Related Articles

Back to top button