Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरप्रशासनराजनीतिहापुड़

आचार संहिता लागू होते ही प्रचार सामग्री हटाई गई

अब बिना अनुमति झंडे, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

By:Robin Sharma हापुड़। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जनपदीय पुलिस एवं जिला प्रशासन ने आनन फानन में खंबों समेत सार्वजनिक स्थानों पर लगी हुई प्रचार सामग्री को हटाते हुए तहस नहस कर दिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने पर शनिवार को ही तत्काल समूचे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद कुछ ही देर के भीतर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया। नगर पालिका परिषद से जुड़े कर्मचारियों की टीमों का गठन करते हुए उन्हें आनन फानन में रवाना कर दिया गया। उक्त टीमों ने बिजली और टेलीफोन के खंबों समेत सरकारी भवन एवं सार्वजनिक स्थलों पर सियासी पार्टियों से जुड़़े नेताओं द्वारा लगाई हुई प्रचार सामग्री को हटाकर तहस नहस करते हुए अपने कब्जे में कर लिया। आचार संहिता लागू होने के बाद अब परमीशन के बिना कोई भी प्रचार सामग्री लगाई जानी संभव नहीं हो सकेगी, परंतु अगर कोई इस संबंध में मनमानी करता है तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक स्तर से संबंधित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री को हटवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में दूसरे चरण में चुनाव होने है उसकी संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। अब बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाने के साथ ही लाउड स्पीकर बजाने से लेकर जनसभा करने और वॉल पेंटिंग को भी परमीशन लिया जाना पूरी तरह जरूरी हो गया है। अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button