प्रदेश में हाई अलर्ट जारी होने पर पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहा
हापुड़। रमजान के महीने में तीसरे जुमे की नमाज, आगामी लोकसभा चुनाव और मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी होने को लेकर तहसील क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। सीओ आशुतोष शिवम और एसडीएम साक्षी शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ तहसील क्षेत्र में पैदल गश्त करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही। नगर क्षेत्र में अंबेडकर गेट से सुभाष गेट, मीरा की रेती नक्का कुआं रोड, ब्रजघाट, बहादुरगढ़, सिंभावली में भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पैदल गश्त की। सीओ ने सभी से अपील करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश न करें। अगर किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी को परेशान करता है तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। पुलिस हर सम्भव उसकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। असमाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह किसी भी धर्म या मजहब के हो। इसमें कोई पक्षपात नहीं किया जाएगा। और सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करें, वरना ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम साक्षी शर्मा ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।