Blogआस्थाउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरप्रशासनहापुड़

कार्तिक गंगा मेला: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

By:Juber Khan

हापुड़। पौराणिक गंगा स्नान मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आईजी जोन दिनभर सुरक्षा व्यवस्था को परखने के साथ ही किसी भी प्रकार की ढिलाई रोकने के उद्देश्य से बाहरी जनपदों से आए अधिकारियों समेत थाना प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश देने में जुटे रहे। महाभारत कालीन मिनी कुंभ पौराणिक गढ़ मेला अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ता जा रहा है। क्योंकि वर्षभर में दिवंगत होने वालों की आत्मा शांति को दीपदान करने वाले अपने गंतव्यों को लौट रहे हैं। इसी दौरान पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व में भागीदार बनने को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मेले की तरफ उमड़ रही है। इसी के चलते पुलिस विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर की गईं व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक चौबंद बनाए रखने की हरसंभव कवायद की जा रही है। आईजी मेरठ जोन नचिकेता झा गुरुवार को दिनभर मेला स्थल पर डटे रहे, जिन्होंने इस दौरान स्नान घाटों समेत भीड़ वाले स्थान और वर्जिंत क्षेत्रों में किए गए प्रबंधों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक गहराई और भूकटान वाले स्थानों पर गंगा में स्नान पूरी तरह वर्जित रखने के साथ ही स्नान घाट एवं भीड़ वाले स्थानों के पास कड़ी निगरानी रखने का निर्देश भी दिया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ वरुण मिश्रा, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, मेला इंचार्ज मनोज बालियान के साथ ही 24 अस्थाई थानों के प्रभारियों समेत मेला ड्यूटी में आई बाहरी पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई अथवा लापरवाही न होने को लेकर जरूरी हिदायत दी गई।

मुख्य स्नान घाट पर सुरक्षा के साथ ही डूबने की रोकथाम की व्यवस्था को बारीकी से परखा

कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व के मद्देनजर आईजी नचिकेता झा गढ़ मेले के सदर सेक्टर के सामने बनाए हुए मुख्य स्नान घाट पर पहुंचे। जहां सुरक्षा के साथ ही डूबने की रोकथाम को किए गए बंदोबस्त का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीओ से वार्ता कर किसी भी प्रकार की ढिलाई अथवा लापरवाही न होने को लेकर कड़ी हिदायत दीं।

घुड़सवार पुलिस मुख्य रास्तों से लेकर सभी सेक्टरों में सघन गश्त और निगरानी कर रही

दीपदान के बाद कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान में भागीदार बनने को उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस महकमा अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की हरसंभव कवायद में जुटा हुआ है। घुड़सवार पुलिस मुख्य रास्तों से लेकर सभी सेक्टरों के संकरे रास्तों पर पहुंचकर संदिग्धों समेत शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने में जुटी हुई है।

दमकल विभाग की टीम कर रही सघन दौरा

तंबुओं की महानगरी का रूप ले चुके गढ़ गंगा मेले में आग लगने की कोई घटना न हो पाए और अगर किसी कारण से कोई घटना हो जाती है, तो कोई भी जानमाल का नुकसान हुए बिना उस पर तत्काल काबू पाया जा सके। इसको लेकर दमकल विभाग की टीम लगातार विभिन्न सेक्टरों से लेकर सदर बाजार में सघन दौरा कर रही हैं। जिला दमकल अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि गढ़ गंगा मेले में आग लगने की रोकथाम से लेकर काबू पाए जाने को लेकर सभी जरूरी प्रबंध पूरी तरह चाक चौबंद किए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button