प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनवाई गईं सडकों का पीएम ने वर्चुअल ढंग में लोकापर्ण किया
By:Kabal Singh हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ क्षेत्र के कई गांवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनवाई गईं सडकों का पीएम ने वर्चुअल ढंग में लोकापर्ण करते हुए सभी जन सुविधा मुहैया कराने का संकल्प दोहराया। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत गढ़ विधानसभा क्षेत्र में हापुड़-किठौर मार्ग से गांव फुलडेहरा वाया बिरसिंहपुर मार्ग, गढ़-मेरठ रोड से झड़ीना वाया मध्य गंग नहर पटरी, पूठ-बहादुरगढ़ मार्ग से रजापुर वाया चांदनेर, सदरपुर ग्रामीण मार्ग पर सवा चौबीस किलोमीटर लंबी सडक़ों का निर्माण कराया गया है। जिस पर पंद्रह करोड़ से अधिक की रकम खर्च हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल ढंग में उक्त सडक़ों का लोकार्पण किया। जिसको लेकर गांव झड़ीना में विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए वहां बड़ी स्क्रीन भी लगाई हुई थी। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया की मौजूदगी में प्रधान दीपेंद्रमणि त्यागी, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन संजीव त्यागी, सहकारी संघ चेयरमैन शांतनु त्यागी समेत काफी संख्या में ग्रामीण और विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा बड़े स्तर पर विकास कार्य कराते हुए जनहित से जुड़ीं समस्याओं का प्रभावी ढंग में निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जिन सडकों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया है, उनसे क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन में बड़े स्तर पर भारी राहत मिलेगी।