भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की अधिकारी ने गंगा आरती में लिया भाग
हापुड़। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की सेल्स मैनेजर ने आरती में भाग लेकर गंगा मैया की जलधारा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जन जागरूकता को बेहद जरूरी बताया। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ब्रजघाट तीर्थनगरी में हर तरफ चहल और रंगत के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है। हरिद्वार और बनारस की तर्ज पर संध्या में होने वाली गंगा मैया की आरती में श्रद्धालुओं के साथ ही कांवड़ भरने आ रहे शिवभक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। रात को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की सेल्स मैनेजर प्रिया सिंह और गंगा गैस सर्विस के स्थानीय वितरक रामगोपाल सिंह ने गंगा मैया की आरती में भाग लेकर पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रिया सिंह ने कहा कि कलयुग में गंगा मैया ही साक्षात देवी हैं, जिन्हें प्रदूषण से बचाने के लिए हर किसी को जागरूक होकर प्राचीन धार्मिक मान्यताओं का पालन करना होगा। इस दौरान गंगा सभा आरती के संचालक कपिल नागर, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, दिनेश कुमार, प्रदीप चौधरी ने गंगा मैया की मूर्ति देकर सम्मानित किया।