प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को मिले लाभ: जिलाधिकारी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को मिले लाभ: जिलाधिकारी
हापुड़: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभ दिलाया जाए, जिससे मत्स्य किसानों की आय में वृद्धि हो सके व रोजगार सृजन भी हो सके। उन्होंने विभागीय अधिकारी मत्स्य को निर्देशित किया कि अपने विभाग की प्रगति में शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें साथ ही विभागीय समीक्षा बैठक का प्रत्येक माह आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, सहायक निदेशक मत्स्य, मत्स्य जीवी सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव तथा मत्स्य पालक उपस्थित रहे।