मेरठ: 40 वर्ष पुराना तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, दस लोगों की मौत
मकान के मलबे में बच्चे सहित 12 लोग दबें, मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
मेरठ। शनिवार को थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अंतर्गत जाकिर कॉलोनी में एक पुराना मकान बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। बारिश के कारण जर्जर मकान में पूरा परिवार अंदर मलबे में दब गया आसपास के लोग व पुलिस टीम और एनडीआरएफ (NDRF) टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जहां, बारिश के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा वहीं दबें लोगों को निकालने के लिए पुलिस और शासन प्रशासन के आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। मकान गिरने की सूचना मिलने पर सभी विभागों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची काई थानों की पुलिस और राहत बचाब कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सात लोगों को रेस्क्यू टीम ने बहार निकला लिया। स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें पहुंची। कमिश्नर, एडीजी, एसएसपी, एसपी सिटी ने हालात का जायज़ा लिया। करीब दो घण्टे के बाद रेस्क्यू कर एक युवक साजिद और बच्ची को बाहर निकाला गया है और अस्पताल भेजा गया। थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कालोनी गली नंबर 8 में उस समय चीख-पुकार से पुरा मोहल्ला दौड़ पड़ा जब तीन मंजिला मकान भरभरा गिर गया और बच्चे सहित 12 लोगों के दबने की आकंशा जताई जा रही है मौके पर पहुंची दमकल विभाग और अन्य टीमों ने राहत बचाओ का काम शुरू कर दिया। लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी निवासी नफ्फो पत्नी अलाउद्दीन मरहूम का पूरा परिवार तीन मंजिला मकान में रह रहा था, शनिवार समय करीब शाम 4:30 बजे बारिश के दौरान तीन मंजिला जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया। जानकारी के अनुसार मकान में बच्चे सहित 12 लोगों के दबने की आकंशा जताई जा रही है। तीन मंजिला मकान गिरने से मलबे में एक ही परिवार के 12 लोगों दब गए। स्थानीय लोग तत्काल बचाने में जुट गए वहीं लोगों को बचाने के लिए लोगों के साथ साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी जुट गई। 40 वर्ष पुराना मकान बताया जा रहा मकान में नीचे दूध की डेयरी बनी है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा भैंसें बंधी हुई थी और तीन मंजिला मकान में नफ्फो के पांच बेटे हैं जिसमें चार बेटों का पूरा परिवार रहता था जिसमें पहली मंजिल पर नफ्फो बेटा साजिद व नदीम का परिवार रहता था और मकान की दूसरी मंजिल पर नहीम व शाकिर का परिवार रहता था और तिसरी मंजिल पर बकरी के बच्चे रहते थे। मरम्मत नहीं होने के चलते मकान जर्जर हो गया था। शनिवार शाम समय करीब 4:30 बजे तीन मंजिला मकान भरभरा गिर गया। मकान में दबने वाले नफ्फो का बेटा साजिद और उसकी पत्नी सयमा के बच्चे रिया, रिजा, सानिया व बेटा साकिब, दबे हुए हैं और पप्पू का बच्चा सुफियान 6 वर्ष व सरफराज की बेटी सिमरा 2 वर्ष और नदीम उर्फ गोविंदा का एक बेटा और अन्य लोग व महिला भी जानकारी के अनुसार मौजूद बताई जा रही है। मौके पर कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन ताडा सहित और अन्य अफसर मौजूद थे।
क्या बोले अधिकारी
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा है। इसमें आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक कोई कैजुअलिटी की सूचना नहीं है। लगातार रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी है। पूरा मलबा हटने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा।