Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

श्रम परिवर्तन और एएचटीयू टीम ने की छापामारी

By:Robin Sharma

हापुड़। बाल श्रम निषेध अभियान के तहत एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापामारी कर कामकाज करते मिले चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में जनपद स्तर पर बाल श्रम की रोकथाम को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने सिंभावली क्षेत्र में कई घंटों तक छापामारी की। इस दौरान कई दुकान एवं होटलों से लेकर कारखाने और वर्कशॉप में सघन चैकिंग की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान दुकान, होटल, कारखाने और वर्कशॉप में चार नाबालिग बच्चे कामकाज करते हुए मिले, जिन्हें रेस्क्यू करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों में नाबालिग बच्चे कामकाज करते हुए मिले थे, उनके विरुद्ध भी बाल श्रम निषेध कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button