नेत्र चिकित्सा कैंप का इंस्पेक्टर और भाकियू नेता ने शुभारंभ किया
नेत्र चिकित्सा कैंप में महिल बच्चों समेत सैकड़ों का परीक्षण कर मोतियाबिंद ऑप्रेशन वालों को चिन्हित किया
By:Arun Kumarहापुड़, गढ़मुक्तेश्वर। सामाजिक संगठन के तत्वाधान में आयोजित नेत्र चिकित्सा कैंप में महिल बच्चों समेत सैकड़ों का परीक्षण कर मोतियाबिंद ऑप्रेशन वालों को चिन्हित किया गया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा कुटी में रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सामाजिक संगठन कृष्णा ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया। जिसका शुभारंभ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और भाकियू नेता डॉ.रामपाल चौहान ने संयुक्त रूप में किया। कैंप में क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आए महिला बच्चों समेत सैकड़ों लोगों का परीक्षण करते हुए उन्हें जरूरी दवा और चश्मों का वितरण किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक कपिल चौहान ने बताया कि चिकित्सकों की टीमं द्वारा मोतियाबिंद से जुड़े मरीजों को ऑप्रेशन के लिए चिन्हित भी किया गया है। इस दौरान आजाद खान, सुनील चौहान, राजेंद्र चौहान समेत कई लोगों ने कैंप आयोजन में सहयोग दिया।