हापुड़ की महिला उद्यमी निहारिका तिवारी मेरठ में सम्मानित
हापुड़ की महिला उद्यमी निहारिका तिवारी मेरठ में सम्मानित। मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने किया सम्मानित। महिला दिवस के मौके पर मेरठ में हुआ था कार्यक्रम
मेरठ। 7 मार्च बृहस्पतिवार को मेरठ के कमिश्नरी मीटिंग हाल में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मिशन शक्ति के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर की 50 महिला उद्यमियों को मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सम्मानित किया। हापुड़ से भी पांच महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। जिसमें निहारिका तिवारी सबसे युवा रही। निहारिका तिवारी डेयरी इंजीनियर हैं और गौधाम के नाम से जरोंठी गांव के पास एक डेयरी इकाई लगा रही हैं। यह एक अनूठी डेयरी परियोजना है जिसमें फार्म और प्रसंस्करण इकाई एक साथ हैं। यह परियोजना महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है जहां शुरुआत से अंत तक महिला पूरी प्रक्रिया में शामिल रहेगी। यह एक नए युग की शुरुआत होगी जिसमें सभी उत्पाद जैविक होंगे और वैदिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से उत्पादित किए जाएंगे।