Blogउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरहापुड़

हापुड़ के अबरार खान ने जीता स्वर्ण पदक मार्शल आर्टस चैम्पियनशिप, जिनेवा स्विटजरलैण्ड में भारत को मिला स्वर्ण पदक

गुलफाम सैफी जिला संवाददाता

दिनांक 01 मार्च 2024 से 04 मार्च 2024 तक जिनेवा स्विट्‌जरलैण्ड में वर्ल्ड कप मार्शल आर्टस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 26 देशों से मार्शल आर्टस खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।भारत की तरफ से अबरार खान ने पुरुष U-83KG में प्रतिभाग कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इस प्रकार से भारत ने एक स्वर्ण पदक हासिल किया।हापुड़ के ताइक्वांडो खिलाड़ी अबरार खान ने पहले भी बहुत सी अन्तर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में भारत के लिए पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है और आज भी अपनी प्रेक्टिस के दम पर देश के लिए पदक हासिल कर रहे हैं।

अबरार खान ने बताया कि वह जुलाई माह में साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे। भारत लौटने पर मास्टर अबरार खान का गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया और आभार जताया।

इस मौके पर ड्रीम बेल्स स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर उजमा नवाज, अनवार खान,ताजीम, सादमा ,आदिल, रविंद्र सैनी मुकम्मिल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button