Blogआस्थाउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

गढ़ गंगा मेला: हजारों की भीड़़ को खुले में रात बितानी पड़ सकती है

By:Robin Sharma

गढ़मुक्तेश्वर। शहरी मेले में श्रद्धालुओं का आगमन तेज होने से धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसरों में स्थान नहीं मिल पा रहा है, जिससे पूर्णिमा वाली रात में हजारों की भीड़़ को खुले में रात बितानी पड़ सकती है। शहरी मेले में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत महानगरों के श्रद्धालुओं का आगमन तेज हो गया है, जिसके चलते ब्रजघाट तीर्थनगरी की सैकड़ों धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसरों में ठहराव का स्थान पाने को खूब माथापच्ची हो रही है। क्योंकि अधिकांश आश्रम, धर्मशाला और मंदिर परिसरों में ठहराव के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के उपलक्ष्य में गंगा सभा समिति के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय महा आरती में गंगा भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं पौराणिक खादर मेले के वीआईपी स्नान घाट के पास बनाए गए आरती स्थल पर कई दिनों से संध्या आरती चल रही है। जिसमें पुलिस, प्रशासन, जिला पंचायत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक पार्टियों के नेता और हजारों श्रद्धालु भाग लेकर पुण्यार्जित कर रहे हैं। चेयरमैन राकेश बजरंगी और ईओ मुक्ता सिंह का कहना है कि शहरी मेले में पेयजल, सफाई और पथप्रकाश व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद की हुई है, जबकि निराश्रित एवं गरीब श्रद्धालुओं के ठहराव की व्यवस्था भी कराई गई है।

Related Articles

Back to top button