कल से कटेगी आम आदमी की जेब! महंगा होगा सफर
हापुड़। नए फाइनेंशियल ईयर यानी एक अप्रैल से सफर और महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। टोल टैक्स में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब एक अप्रैल से आम आदमी की जेब और कटनी तय है। एनएचएआई द्वारा एक अप्रैल से जिले के तीनों टोल पर पांच प्रतिशत तक टोल टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही टोल द्वारा इसकी रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। टोल प्लाजा पर नई दरों पर टोल फीस की वसूली करने का निर्देश जारी किया है। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
जानकारी के अनुसार, परिवहन मंत्रालय के नियमानुसार एक अप्रैल से वाहन स्वामियों की जेबों पर अब सीधा असर पड़ने जा रहा है। वाहन चालकों को जिले के तीनों टोल प्लाजा पर टैक्स की बढ़ोतरी हो रही है। हल्के वाहनों पर एक तरफ से आने जाने में पांच से दस रुपये अधिक देने होंगे। इन टोल से गुजरने वाले लाखों वाहनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। वहीं मासिक पास बनवाने के लिए भी ज्यादा धनराशि देनी होगी।
पिछले साल गढ़ अल्लाबख्शपुर में टोल पर नहीं बढ़े थे दाम
गढ़मुक्तेश्वर में एनएच-9 हाईवे पर अल्लाहबख्शपुर में स्थित टोल प्लाजा पर पिछले वर्ष टैक्स नहीं बढ़ा था। इस टोल पर पिछली बार निर्माण कार्य के कारण रेटों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। ऐसे में गढ़ क्षेत्र के लोगों को पिछले साल राहत मिल गई थी। लेकिन इस साल यह छूट दिखाई नहीं दे रही है। और आम इंसान की जेब कटनी तय है।
क्या कहते हैं अधिकारी
गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा के कार्यवाहक प्रबंधक दिनेश कुमार का कहना है कि शुल्क में बढ़ोत्तरी प्राधिकरण के डब्लयूपीआई रेटिंग के हिसाब से की गई है। शुल्क की नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी जाएगी।
अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा की नई दरें
कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन एक तरफ की दर- 110, वापसी दर- 165, मासिक दर- 3625
हल्के कॉमर्शियल मोटर वाहन जैसे मिनी बस
एक तरफ की दर- 175, वापसी दर- 265, मासिक दर- 5855
भारी वाहन
बस-ट्रक एक तरफ की दर- 370, वापसी दर- 550, मासिक दर- 12265
भारी कॉमर्शियल वाहन चार से छह पहिया
एक तरफ की दर- 600, वापसी दर- 900, मासिक दर- 19235