महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
By:Arun Kumar हापुड़। महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर अभिषेक किया। इस दौरान शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शुक्रवार को देवों के देव महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर के नक्का कुआँ मुक्तेश्वरा शिव मंदिर, कल्याणपुर कल्यानेश्वर शिव मंदिर, दत्ततियाना शिव मंदिर समेत सभी मंदिरों के द्वार सुबह चार बजे ही खोल दिए थे। इससे पहले ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।
शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी चढ़ाकर अभिषेक किया। शिवजी को प्रिय भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ाए गए। धूपबत्ती और घी के दीपक जलाकर आरती उतारी गई। मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया। इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद रही। कल्याणपुर शिव मंदिर पर रात चार बजे से श्रद्धालुओं की कतार लग गई।ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास से श्रद्धालु शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए पहुंचे। महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भीड़ उमड़ने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिसकर्मी तैनात रहे। मंदिरों के बाहर बेलपत्र बेचने वालों की दुुकानें लगी रहीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी की गई भोले की आराधना
ग्रामीण क्षेत्र के गांव झड़ीना, सैदपुर, हैदरपुर, बहादुरगढ़, सिंभावली के मंदिरों में शिवभक्तों ने जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल-फूल, मिष्ठान, चढ़ाकर बड़े मनोयोग से पूजा-अर्चना कर विश्व के कल्याण की प्रार्थना की। कहा जाता है कि तपेसरी मंदिर मे वनवास के दौरान पांडवों ने अपनी विजय के लिए इस मंदिर में तपस्या की थी। वहीं गांवों के शिवालयों में पूरे दिन भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। तमाम भक्तों ने घरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया, जबकि कई शिवालयों में चार पहर के जलाभिषेक अनुष्ठान किए।