Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

शिक्षण संस्था में आयोजित की गई प्लेसमेंट में पांच मेधावी छात्रों का चयन हुआ

By:Robin Sharma

हापुड़। एग्रोनॉमिक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शिक्षण संस्था में आयोजित की गई प्लेसमेंट में पांच मेधावी छात्रों का चयन हुआ। गढ़ क्षेत्र के गांव नानपुर के रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को एग्रीकल्चर विभाग के तत्वाधान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें एग्रोनॉमिक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव रघुवंशी और उनकी टीम का प्राचार्या डॉ.पूनम नागर, चीफ प्रॉक्टर शैंकी त्यागी और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा ने स्वागत किया। इसके उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत की गई। व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर कंपनी टीम ने संस्थान के पांच छात्रों को चयनित किया गया। जिन्हें प्राचार्या डॉ.पूनम नागर, चीफ प्रॉक्टर शैंकी त्यागी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा ने ऑफर लेटर वितरित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दीं। इस अवसर पर रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के एग्रीकल्चरल विभाग के सहायक प्रोफेसर रोहित कुमार, मुकेश कुमार, सत्यम मिश्रा, आकांक्षा कंसल, अपेक्षा त्यागी, विकास और मोहन ने आयोजन में सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button