Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंमेरठहापुड़

भाकियू टिकैत के पांच जिलाध्यक्षों ने विद्युत निगम की एमडी से बैठक कर किसानों की समस्याओं को रखा

By:Robin Sharma

हापुड़। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में पांच जिलों के जिलाध्यक्षों ने विद्युत निगम की एमडी ईशा दूहन से बैठक की। जिसमें उन्होंने किसानों की समस्याओं को रखा। साथ ही हापुड़ में वर्ष 2004 में निगम में हुए घोटाले का मुद्दा भी उठाया गया।भकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फर नगर के जिलाध्यक्ष मेरठ पहुंचे। भाकियू टिकैत से हापुड़ के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि उन्होंने एमडी से कहा कि रात्रि में किसी भी किसान के घर के अंदर विद्युत निगम और विजिलेंस टीम नहीं जानी चाहिए। जनपद हापुड़ में वर्ष 2004 के अंतर्गत विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नलकूप विद्युत बिल आदि में घोटाला करते हुए दस्तावेजों में आग लगाकर नष्ट कर दिया गया था। जिस कारण हापुड़ के कई हजार किसानों द्वारा लगातार बिल जमा करने के बावजूद भी नलकूप की पासबुकों पर 2-2 लाख के फर्जी बिल लिखकर आ रहे हैं। जिस कारण किसानों को ओटीएस योजना का लाभ भी नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही इस मामले में कई बार कमेटी गठित होने के बावजूद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है। जिसको अविलंब कराया जाए और फर्जी बिलों के मकड़जाल से छुटकारा दिलाया जाए। खेड़ा ने बताया कि जनपद हापुड़ में लगभग 10-12 वर्ष पूर्व विद्युत विभाग द्वारा स्वतेही नलकूप हॉर्स पावर 5 हॉर्सपावर से 7.5 एचपी से बढ़कर 10 हौस पावर कर दिया गया था। जिस कारण अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। जिनकी क्षमता वृद्धि आज तक पूरी नहीं हो पाई है। अविलंब क्षमता वृद्धि पूरी कराई जाए। घरेलू उपभोक्ताओं का विद्युत बिल प्रत्येक महीना मीटर से निकलकर सही रीडिंग में दिया जाना चाहिए। इस दौरान गौतम बुद्ध नगर से पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह, जनपद बुलंदशहर से एडवोकेट अरब सिंह, मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा और मेरठ जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनुराग चौधरी समेत सैकड़ो किसान नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button