कब्रिस्तान में सडक़ किनारे संदिग्ध दशा में लगी आग
कब्रिस्तान में सडक़ किनारे संदिग्ध दशा में लगी आग
यूनुस खान संवाददाता
राहगीरों में मच गई अफरा तफरी और भगदड़ दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर, बड़े कब्रिस्तान में सडक़ किनारे खड़़े पेड़ पौधे और फूंस कबाड़ में किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाए जाने से राहगीरों में भगदड़ मच गई, हालांकि दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
गढ़ में संत रविदास चौक से होकर नेशनल हाईवे को जाने वाली ठंडी सडक़ के किनारे पर बड़ा कब्रिस्तान स्थित है। जिसकी सडक़ वाली साइड में खड़े पेड़ पौधों समेत फूंस कबाड़ में मंगलवार की दोपहर को किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। इस दौरान सडक़ से होकर आने जाने वालों में अफरा तफरी के साथ ही भगदड़ मच गई। हालांकि सूचना पर आई दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत करते हुए कुछ ही देर के भीतर आग पर काबू पा लिया।