Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़
मुर्गियों से भरे ट्रक के नीचे लगी आग
नेशनल हाईवे पर आ जा रहे राहगीरों में मच गई भगदड़, टोल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

By:Robin Sharma
हापुड़। मुर्गियों से भरे ट्रक के नीचे आग लगने से नेशनल हाईवे पर अफरा तफरी के साथ ही राहगीरों में भगदड़ मच गई। मुर्गी लादकर दिल्ली की तरफ जा रहे एक ट्रक के नीचे टोल प्लाजा पर पहुंचते ही अचानक लग गई। जिससे धुआं उठता देख अफरा तफरी मचने के साथ ही दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों में भगदड़ मच गई। हालांकि टोल प्रवेक्षक ऋषभ समेत मौके पर मौजूद कई अन्य कर्मचारी आनन फानन में हरकत में आ गए। जिन्होंने अग्नि शमन से जुड़े अपने उपकरणों के सहारे कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू लिया। जिसके उपरांत मुर्गियों से भरे ट्रक के रवाना होने पर स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई।