Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

कार्तिक मेले में जाम से बचने के लिए बनाई जाएंगी, ग्यारह पार्किंग: वरुण मिश्रा

जिनमें तीन पार्किंग स्थाई और आठ अस्थाई पार्किंग होगी

By:Robin Sharma

हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेले में जाम से बचने के लिए 11 पार्किंग बनाई जाएंगी। इसमें तीन पार्किंग स्थायी और आठ अस्थायी होगी। अस्थायी पार्किंग के लिए पुलिस ने भूमि की तलाश कर ली है, और सीओ ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ वरुण मिश्रा ने ब्रजघाट में स्थायी और अस्थायी पार्किग स्थलों का निरीक्षण किया है। सीओ ने बताया कि मेले में आने वाले वाहन स्वामियों के वाहनों को नगर पालिका की तीन स्थायी और आठ अस्थायी पार्किग में खड़ा कराया जाएगा। अस्थायी पार्किंग के लिए पलवाड़ा मार्ग के साथ ही अन्य स्थानों पर जगह चिन्हित कर ली गई है। पार्किंग बनाने के लिए भूमि को समतल कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है। मेलावधि में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराए जाएंगे। वहीं पार्किंग ठेकेदार को भी आने वाले श्रद्धालुओं से किसी भी तरह की अभद्रता और अधिक वसूली पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button