रमजान के चांद का दीदार न होने से पहला रोजा मंगलवार को होगा
By:Yunus Khan हापुड़। मुकद्दस रमजान के चांद का दीदार न होने से अब पहला रोजा मंगलवार को होगा। हालांकि तरावीह की विशेष नमाज सोमवार की रात में प्रारंभ हो जाएगी। दिन ढलने के बाद मगरिब की नमाज अता करते हुए महिला बच्चों समेत अधिकांश लोग मस्जिदों के साथ ही अपने घरों की छत पर चढ़ गए। जो इस दौरान चांद का दीदार करने के लिए काफी देर तक टकटकी लगाकर बड़ी तमन्ना के साथ आसमान की तरफ देखते रहे, परंतु चांद का दीदार मुमकिन नहीं हो पाया। जिसके कारण अब मुकद्दस रमजान माह का पहला रोजा मंगलवार को रहेगा। जिसके चलते लोग अपने घरों में होने वाली सहरी और इफ्तारी को लेकर अभी से जरूरी तैयारी करने में जुटे हुए हैं, जबकि मस्जिदों समेत अन्य स्थानों पर भी तरावीह की विशेष नमाज को लेकर जरूरी इंतजाम पूरी तरह चाक चौबंद किए जा रहे हैं। दरगाह शरीफ मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद अनस, चौपला जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद अली और बिलाल मस्जिद के इमाम कारी अनवार ने बताया कि रविवार की रात में मुकद्दस रमजान का चांद नहीं दिखाई दिया है, जिसके कारण अब पहला रोजा मंगलवार को होगा। परंतु तरावीह की विशेष नमाज सोमवार की रात में ही प्रारंभ हो जाएगी, जिसका अदा करना मजहबे इस्लाम में सुन्नत है।