Blogउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

किसानो की समस्याओं का जल्द से जल्द करें निस्तारण: जिलाधिकारी

By Narender singh

किसानो की समस्याओं का जल्द से जल्द करें निस्तारण: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने किसानों द्वारा की गई शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दिए निर्देश: डीएम

हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11.00 बजे से किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के कृषको एवं कृषक प्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस में सर्वप्रथम योगेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक हापुड़ द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियो एवं कृषक बन्धुओ का स्वागत किया गया। इसके उपरान्त किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र बाबूगढ़ से उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा फसलो में लगने वाले रोग की रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित कृषको को अवगत कराया तथा स्वास्थ्य संबंधी मोटे अनाज जिसमें फाइबर की मात्रा अधिक मात्रा में पाई जाती हो का सेवन अधिक मात्रा में करने की सलाह दी तथा पशुपालन विभाग से उपस्थित मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा गतमाह जनवरी, 2025 के किसान दिवस में प्राप्त शिकायतो से सम्बन्धित निस्तारण आख्या उपस्थित सभी कृषको के समक्ष पढ़कर सुनाई गयी तथा निस्तारण सम्बन्धी विस्तृत विवरण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कृषको को अवगत कराया गया। किसान दिवस में विभिन्न कृषको द्वारा समस्या लिखित रूप से अवगत करायी गयी। किसानों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को यह भी अवगत कराया की हमारे द्वारा किसान दिवस में जो भी शिकायतें दी जाती है संबंधित अधिकारी उसके निस्तारण में खाना पूर्ति करते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए किसान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि किसान दिवस के दौरान किसानों की जो भी समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने तहसीलदारो को निर्देशित करते हुए कहा कि वह 10 से 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से बैठे जिससे किसान अपनी अपनी समस्याएं उनके समक्ष प्रस्तुत कर सकें l
जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों / प्रतिनिधियों को अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह में करके प्रत्येक दशा में निस्तारण की कार्यवाही की प्रति किसान दिवस के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक, कार्यालय निकट कोतवाली में उपलब्ध कराते हुये एक प्रति शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button