Blogउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

गंगा दशहरा तथा ईद उल जुहा को लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

By Narender singh

हापुड़: जिलाधिकारी  प्रेरणा शर्मा ने आगामी त्योहार गंगा दशहरा तथा ईद उल जुहा को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों तथा धर्मगुरुओं के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।

जिलाधिकारी ने ईद उल जुहा त्योहार की तैयारी के लिय सफाई, पानी, बिजली तथा अन्य व्यवस्थाओं को निर्धारित अवधि से पूर्व ठीक करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज पढ़ने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं हर हालत मे सुनिश्चित की जाए। इसके लिय निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा अनावश्यक रूप से विद्युत कटौती न की जाए। निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिय अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हीट वेव का समय चल रहा है अत: नमाज स्थल पर ओआरएस तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना दी जाए साथ ही सड़कों पर नमाज भी ना पढ़ा जाए। उन्होंने सभी अधिकारियो से कहा कि जिनको जो जिम्मेदारियां दी गई है उसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से गांव में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी वीडियो तथा अन्य आपत्तिजनक पोस्ट ना किया जाए और ना ही शेयर किया जाए।

जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा के अवसर पर गढ़ में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गंगा तट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे बंद न होने पाए इसके लिय निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से गंगा तट पर डबल बैरेकटिंग करने के निर्देश दिया। इसके अलावा पानी के स्तर की जानकारी के लिय संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप ही पार्किंग शुल्क लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा की स्नान के अवसर पर गंगा में पर्याप्त जलस्तर बनाया रखा जाये। जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा मे स्वास्थ व्यवस्था दुरुस्त करने के लिय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पार्किंग स्थल तथा अन्य आवश्यक स्थल पर मेडिकल कैंप के साथ-साथ ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के स्नान के अवसर पर गोताखोरों की पर्याप्त संख्या रखी जाए जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गढ़ से नाविकों की मीटिंग करने के निर्देश दिए इस मीटिंग मे नाविकों से उनके नाव पर सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता तथा नाविक उचित दर के अनुसार ही लोगों को चार्ज करें यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि टोल प्लाजा पर आवागमन के लिए किसी भी प्रकार की जाम नहीं लगनी चाहिए अन्यथा की दशा में उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारीयो से कहा कि गंगा दशहरा के लिए आवश्यक सुविधाएं निर्धारित समय से 24 घंटे पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाए।

बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी गढ़, उप जिलाधिकारी धौलाना, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button