धारदार हथियार और लाठी डंडों से मजदूर पर जानलेवा हमला

हापुड़। पत्नी से छेडख़ानी का विरोध करने पर घर को लौट रहे मजदूर पर रास्ते में घात लगाकर खड़े लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर का मजदूर बुधवार की दोपहर को कामकाज के बाद वापस घर लौट रहा था। इस दौरान बक्सर नहर के रास्ते पर टेंपो लेकर आए युवकों ने जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला कर दिया। रास्ते से होकर आने जाने वालों ने घायल मजदूर को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचा दिया। जहां उपचार के बाद होश में आने पर पीडि़त ने हमलावरों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि एक दिन पहले ही हमलावरों ने उसकी पत्नी से छेडख़ानी की थी, जिसका विरोध करने पर वे बुरी तरह भडक़ गए और मजदूरी से घर लौटते समय रास्ते में हमला कर दिया। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर पर जांच पड़ताल कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।