BlogFoodsHelthआस्थाउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

शिवा ढाबा पर लगे कांवण शिविर में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब

By:Robin Sharma

हापुड़। जनपद में लगे कांवण सेवा शिविरों में मामा यादव शिवा ढाबा कांवण सेवा शिविर रहा शिव भक्तों की पसंद में नम्बर वन, तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों का जन सैलाब जनपद हापुड़ के मुख्य मार्ग पर दिखाई दे रहा है और जनपद की सड़कों पर शंकर भगवान के भक्त दिखाई दे रहे है तेज मूसलाधार बारिश से शिव भक्तों को राहत मिली। वहीं आपको बतादें कि दो अगस्त तक बृजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों की सेवा के लिए जनपद हापुड़ में जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, उन्ही में से एक शिविर थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में लगाया गया है। शिवा ढाबा मामा यादव का कांवण सेवा शिविर, इस शिविर में शिव भक्तों के विश्राम, भोजन, दूध, फल और चिकित्सा आदि की पूर्ण शुद्धता गुणवत्ता के साथ व्यवस्था की गई है शिविर में पहुंचने वाले शिव भक्तों ने व्यवस्थाओं पर भी संतोषजनक व्यक्त किया है। कांवण सेवा शिविर के संचालक मामा यादव उर्फ हरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिव भक्तों को चुनरी वितरण कर उनका हौसला अफजाई करते हुए कावण सेवा शिविर की सुविधाओं में भोजन की तैयारी गुणवत्ता पर खुद ही निगरानी रखे हुए हैं तथा खाद्य पदार्थ, शीतल पेयजल वितरित करा रहे हैं साथ ही शिव भक्तों के सेवकों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहते हैं की शुद्धता का गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया वहीं उन्होंने ने यह भी बताया है कि कांवण सेवा शिविर दो अगस्त की शाम तक यथावत चलता रहेगा और बड़ी तादाद में शिव भक्त शिविर में पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button