बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे प्रिया हॉस्पिटल को सीएमओ ने किया सील
हापुड़। जिले में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पतालों के संचालन पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कड़े कदम उठाने के साथ की गई कार्यवाही से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। बता दें कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी के द्वारा जिले में बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पतालों पर कार्यवाही करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित प्रिया अस्पताल जांच के दौरान बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित होता पाया गया। जिसको जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के आदेश पर एसीएमओ डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा प्रिया अस्पताल पर सील करने की कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई इस कार्यावाही से डाक्टरों में हड़कंप मच गया। और आनन फानन में क्लीनिक बन्द कर नौ दो ग्यारह हो गये। वहीं इस कार्रवाई को लेकर सीएमओ डाक्टर सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि जिले में बगैर रजिस्ट्रेशन किसी भी अस्पताल का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पतालों पर सीलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।