डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने ली जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक

डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने ली जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक
हापुड़ : जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र एम०जी० रोड हापुड़ पर सड़क एवं नाला निर्माण के प्रकरणों पर महोदय द्वारा वरिष्ठ प्रबन्धक, यूपीसीडा को प्रेषित आंगणनों पर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु निर्देशत किया गया। ग्राम पटना स्थित इकाईयों की जल निकासी हेतु अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की संयुक्त टीम का गठन करते हुए तकनीकी सर्वेक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जल निकासी की समस्या का समाधान सम्भव हो सके। बैठक में उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी, धौलाना, क्षेत्राधिकारी, धौलाना, विद्युत विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ-साथ, विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा उद्यमी बैठक में उपस्थित रहे।